Maharajganj

सिसवा में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन,विदाई जुलूस में भाव विभोर हुए भक्त

 


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सिसवा नगर क्षेत्र में स्थापित लगभग पांच दर्जन दुर्गा प्रतिमाओं को सोमवार को देर शाम बीजापार स्थित खेखड़ा नाले में विसर्जित किया गया। विदाई गीत के बीच माता की पालकी यात्रा को देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। विसर्जन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवान मुश्तैदी से तैनात रहे। पूर्वाह्न 11 बजे नगर सहित आस-पास के क्षेत्र में स्थापित लगभग तीन दर्जन से ऊपर दुर्गा प्रतिमाएं परंपरागत तरीके से इस्टेट परिसर में पहुंची। यहां पूजा-अर्चना के बाद दुर्गा प्रतिमाओं को पुलिस प्रशासन ने वितरित किये गए नंबरों के आधार पर प्रतिमाएं क्रमबद्ध होकर नगर में निकलीं। सबसे आगे महाबीरी अखाड़ा श्रीराम जानकी मंदिर, काली मंदिर, श्री सायर देवी मंदिर, श्री हट्ठी माता मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर, श्री भुअरी माता मंदिर, लोकायन दुर्गा पूजा समिति, श्री बाल दुर्गा पूजा सेवा समिति दूरभाष केंद्र रोड, रेलवे स्टेशन, प्रेम चित्र मंदिर रोड, नौका टोला, विशाल अखाड़ा अमरपुरवां, शिव शक्ति अखाड़ा प्राइमरी पाठशाला स्टेट चौक, संस्कृत पाठशाला सम्राट नगर, जायसवाल नगर, कोठीभार, सिसवा खुर्द, श्री वैष्णो दुर्गा पूजा समिति अल्कापुरम कॉलोनी सहित ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमाओं का नगर के प्रमुख मार्गों से नगर भ्रमण कराते हुए देर शाम खेखड़ा नाले में विसर्जन हुआ। इसमें मुख्य रूप से लोकायन दुर्गा पूजा समिति, बनारसी कटरा, श्री हट्ठी माता स्थान, विशाल अखाड़ा अमरपुरवां व रोडवेज बस स्टैंड की प्रतिमाओं को समिति के लोग व नगर की महिलाओं ने बिदाई गीत "कइसे करीं हम बिदाई व कइसे बिदाई करीं हम अचरा के छोड़ के" गीतों के साथ नम आंखों से पालकी व रथ पर सजाकर कंधे पर नगर भ्रमण कराया। विसर्जन के दौरान महिलाओं द्वारा खींची जा रही माता की पालकी व रथ यात्रा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। श्री हट्ठी माता स्थान, लोकायन दुर्गा पूजा सेवा समिति, श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति फलमंडी, श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति रोडवेज बस स्टैंड सहित आदि समिति के कलाकारों ने अपने हाथों में पालकी के डोर को नम आंखों से खींच माता का विसर्जन किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उपजिलाधिकारी निचलौल शैलेन्द्र गौतम, क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज सिंह, थानाध्यक्ष कोठीभार अखिलेश सिंह, चौकी प्रभारी सिसवा बृजभान यादव सहित लगभग आधा दर्जन थानों के प्रभारी व फोर्स, एक कम्पनी पीएसी बल के जवान व फायर सर्विस के जवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील